Diwali 2021: दिवाली के दिन किसी को तोहफे मे ना दे ये 7 चीजें होगा अशुभ | Boldsky

2021-11-03 806

It is a trend to give gifts to your relatives, loved ones and friends on the occasion of Diwali. Therefore, before Diwali, buy many things for what to gift and what not to give. Many times we knowingly or unknowingly give such things as a gift, the effect of which is not known. Today we will tell you which things should not be forgotten on Diwali. By giving these things as a gift, Lakshmi who came home also goes away and the happiness and peace of the house also goes away. Because these things not only coincide with the planets and constellations, as well as the part of gods and goddesses is also present. Let us know what should not be gifted to your friends and relatives on Diwali festival.

दिवाली के अवसर पर अपने रिश्तेदारों, प्रियजनों और दोस्तों को उपहार देने का चलन है। इसलिए दिवाली से पहले उपहार में क्या दिया जाए और क्या न दिया इसके लिए कई चीजें खरीदते हैं। कई बार हम जाने अनजाने ऐसी चीजें उपहार स्वरूप दे देते हैं, जिसके प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको बताएंगे कि दीपावली पर किन चीजों को भूलकर भी नहीं देना चाहिए। इन चीजों को उपहार स्वरूप देने से घर आई लक्ष्मी भी चली जाती है और घर की सुख-शांति भी चली जाती है। क्योंकि इन चीजों ग्रह-नक्षत्रों का तो संयोग होता ही है, साथ ही देवी-देवताओं का भी अंश भी मौजूद रहता है। आइए जानते हैं कि दिवाली पर्व पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को उपहार में क्या चीज नहीं देनी चाहिए.

#Diwali2021 #Diwaligift

Videos similaires